मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर की कहानी साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने खुलकर बताया कि कैसे उन्होंने अकेले ही अपने परिवार और जीवन में आए तूफानों का सामना किया।
सेलिना ने पोस्ट की शुरुआत दो शब्दों से की, ‘साहस’ और ‘तलाक’। इसके आगे उन्होंने कैप्शन में लिखा, जीवन के सबसे कठिन और तूफानी समय के बीच मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे अकेले ही लड़ना पड़ेगा, बिना माता-पिता के, बिना किसी सहारे के। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा जब मेरे जीवन की छत के सारे स्तंभ, मेरे माता-पिता, मेरा भाई, मेरे बच्चे और वह व्यक्ति, जिसने हमेशा मेरे साथ खड़े रहने, मुझसे प्यार करने और हर कठिनाई में मेरे साथ होने का वादा किया था, साथ नहीं रहेंगे।
सेलिना ने लगाए ये गंभीर आरोप
47 साल की एक्टर ने दावा किया कि उनके पति ने उन्हें गंभीर इमोशनल, फिजिकल, सेक्शुअल और वर्बल अब्यूज सहा है, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रिया में अपना घर छोड़कर भारत लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। याचिका में कहा गया, रेस्पोंडेंट (हाग) एक नार्सिसिस्टिक, सेल्फ-एब्जॉर्ब्ड इंसान है। उसे गुस्सैल स्वभाव और शराब पीने की आदत है, जिससे एप्लीकेंट (जेटली) को लगातार स्ट्रेस होता रहा है।
उन्होंने लिखा, जीवन ने मुझसे सब कुछ छीन लिया और जिन पर मैंने भरोसा किया था, वे भी पीछे हट गए। जिन वादों पर मैंने विश्वास किया, वे चुपचाप टूट गए। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपने अंदर उस महिला से मिली, जो कठिनाइयों के बावजूद कभी नहीं हारती। मैं एक सैनिक की बेटी हूं, मेरा पालन पोषण साहस, अनुशासन, दृढ़ता, लचीलापन, जज्बा और आस्था के जरिए हुआ है। मुझे यह सिखाया गया कि जब दुनिया गिराने की कोशिश करे, तब उठना जरूरी होता है। जब दिल टूट रहा हो, तब लड़ना जरूरी होता है। जब अन्याय किया जाए, तब कोई क्षमा नहीं दिखानी चाहिए और जब लगता है कि जीना असंभव है, तब खुलकर जिंदगी जीनी चाहिए।
सेलिना ने बताया, मैंने अपने भाई, अपने बच्चों और अपनी गरिमा के लिए लड़ाई जारी रखी। परिवार और प्रियजनों की गैरमौजूदगी ने मुझे और मजबूत बना दिया। मैंने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आगे कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस समय मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकती।
पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, यह साल मुझे नहीं तोड़ पाएगा। यह साल मुझे तूफान से ऊंचा उठने का अवसर देगा। यह साल मुझे वह सब फिर से हासिल करने का मौका देगा जो मुझसे छीन लिया गया था। तलाक और घरेलू हिंसा से जुड़े मामले में सेलिना की पैरवी करंजवाला एंड कंपनी की टीम कर रही है।
15 साल बाद ले रहीं तलाक
सेलिना और पीटर हाग की शादी 2011 में ऑस्ट्रिया में हुई थी। मार्च 2012 में यह कपल जुड़वां बेटों के माता-पिता बने। 2017 में, सेलिना ने फिर से जुड़वां बेटों को जन्म दिया जिनमें से एक की हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन के कारण दुखद मौत हो गई। नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए जानी जाने वाली सेलिना हाल ही में अपने परिवार से जुड़ी कानूनी कार्रवाई को लेकर खबरों में रही हैं।
अर्जी में आगे कहा गया है कि हाग ने इस साल अगस्त में ऑस्ट्रिया की एक कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। जेटली ने मांग की है कि उनके अलग रह रहे पति को 50 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर और 10 लाख रुपये हर महीने मेंटेनेंस के तौर पर देने का निर्देश दिया जाए।
