
द्रास(राष्ट्रीय)। 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, मैं चौथी बार कारगिल विजय दिवस के इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर गर्वित और भावुक महसूस कर रहा हूं…पिछले साल 2024 में हमने रजत जयंती के रूप में इस विजय गाथा का स्मरण किया…हम उन बहादुर नायकों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि हम गरिमा के साथ शांतिपूर्वक रह सकें…जो भी शक्तियां भारत की संप्रभुता, अखंडता या जनता को क्षति पहुंचाने की योजना बना रही हैं, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा, यही भारत देश का न्यू नॉर्मल है।
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा आज की भारतीय सेना न केवल वर्तमान चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर रही है, बल्कि एक गतिशील, आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार बल के रूप में हर दिन तेजी से आगे बढ़ रही है…
कारगिल युद्ध पर बात करते हुए थल सेनाध्यक्ष ने कहा उस युद्ध में भारतीय सेना ने बर्फीले पहाड़ों से पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों को खदेड़कर उन पर तिरंगा फहराया था बर्फीली चोटियाँ।
00