
बस्ती। संदिग्ध हालात में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई।मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में में सनसनी फैल गई।पुरानी बस्ती के लौहरौली गांव में यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मरने वालों में दो सगे भाइयों समेत तीनों बच्चे एक ही गांव के थे । सोमवार को शाम को एक ही साइकिल पर सवार होकर तीनों फुटहिया में भजन संध्या में जाने की बात कह कर निकले थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है और लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मृत बच्चों में विराट विश्वकर्मा पुत्र भालचंद विश्वकर्मा आठ साल, आदित्य विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा.. 10 साल व उसका छोटा भाई आयुष विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा उम्र सात साल निवासी लोहरौली थाना पुरानी बस्ती शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि ये तीनों लड़के सोमवार शाम करीब छह बजे एक साथ एक ही साइकिल से घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं आए। मंगलवार की सुबह एक गड्ढे में इनका शव मिला। इनमें से दो बच्चे सगे भाई थे जबकि तीसरा बच्चा पड़ोसी का बताया जा रहा है। पुरानी बस्ती पुलिस ने तुरंत बच्चों को अस्पताल का पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन संदेह जताया जा रहा है कि बच्चों की मृत्यु गहरे पानी में डूबने से हो सकती है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और स्वजन से भी पूछताछ की जा रही है।इस हृदयविदारक घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।