
लखनऊ। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बी0सी0एस0 कन्सल्टिंग लिमिटेड और द इकोनोमिक्स टाइम्स की सहभागिता से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर युवा रोजगार से जुड़कर अपना जीवन स्तर ऊँचा उठाए। इसके लिए सरकार देश और विदेश में रोजगार के अवसर तलाश कर युवाओं को उनसे जोड़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना तभी संभव है, जब प्रदेश में अधिक से अधिक फैक्ट्रियां स्थापित हों, अत्याधुनिक तकनीक में सहभागिता बढ़े और हर युवा के हाथों रोजगार हो।
सलाहकार मुख्यमंत्री केवी राजू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सभी जनपदों में आयोजित होने चाहिए, ताकि स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और सरकार का विजन “हर युवा को रोजगार” साकार हो।
मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन एमकेएस सुंदरम ने बताया कि इस महाकुंभ का लक्ष्य दस हजार युवाओं को देश और विदेश में रोजगार उपलब्ध कराना था, लेकिन कुल 16,897 युवाओं को विभिन्न संस्थानों और कंपनियों के माध्यम से चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन अब प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। महिलाओं को भी शिक्षा के अनुसार प्राथमिकता देते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश ने कहा कि रोजगार महाकुंभ जैसे कार्यक्रम युवाओं को ऐसा मंच प्रदान करते हैं, जहां रोजगार देने और पाने वाले एक साथ आकर अधिक से अधिक युवाओं के हाथों में रोजगार सुनिश्चित कर सकें।
इस कार्यक्रम में अपर निदेशक सेवायोजन प्रमोद पुंडीर, निदेशक बी0सी0एस0 अभिषेक भारती, इकोनोमिक्स टाइम्स से अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कंपनियों/संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रोजगार महाकुंभ के सफल आयोजन से प्रदेश के युवाओं को न केवल अवसर प्राप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें अपने कौशल और मेहनत के माध्यम से प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का मार्ग भी मिला है।