
प्रतापगढ़। जनपद के संगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, इस घटना में दोनों पक्षों से कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना दिनांक 27/05/2025 दिन मंगलवार शाम करीब 5 बजे के आस पास की है।


घटना उस समय हुई जब प्रथम पक्ष की एक महिला सपना वर्मा पत्नी उमेश वर्मा द्वारा आबादी की जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष से राजकिशोर व उनके दो बेटे गोविंद वर्मा और दुधिराम वर्मा के बीच निर्माण कार्य को लेकर विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्रथम पक्ष से सपना वर्मा और दूसरे पक्ष से गोविंद वर्मा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद पुराने भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है और पहले भी दोनों पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति रही है। घटना की सूचना पर सांगीपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।