•काफी दिनों से हर्रैया के होटल में चल रहा था, देह व्यापार का कारोबार।
•आरोपितों पर मुकदमा दर्ज, संरक्षणदाताओं की तलाश में जुटी पुलिस
बस्ती। हर्रैया कस्बे के महूघाट चौराहे के पास स्थित मकान में बाहर से ताला बंद एक जलपान की दुकान में अनैतिक देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने होटल से दो मोबाइल फोन, 1170 रुपए नकदी तथा सात कंडोम पैकेट व नौ प्रयोग कंडोम के साथ महिलाओं के सलवार टाप सहित अन्य अवैध सामान को बरामद किया है।
पुलिस ने संचालक समेत तीन लोगों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया है। बुधवार को दोपहर बाद हर्रैया थाने पर सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह व सीओ हर्रेया संजय सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महूघाट चौराहे के निकट एक मकान में दबिश दी। वहां बीते एक माह से संगठित तौर पर अनैतिक देह व्यापार करने की जानकारी मिली है। आरोपितों को अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। कहा कि क्षेत्र में किसी भी दशा में अवैध गतिविधियां चलने नहीं पाएंगी।
बताया कि प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ वहां पर छापेमारी किया। जहां होटल गेट पर राहुल यादव पुत्र राम शंकर यादव निवासी वाल्टरगंज मिला।
पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि वह अनिल वर्मा के मकान को 20 हजार रुपये प्रति माह किराए पर लेकर देह व्यापार करने की बात स्वीकार किया। होटल में छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों में युवक व युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुकेश शर्मा पुत्र रामविलास निवासी व थाना छपिया जनपद गोंडा तथा मिथुन गौतम पुत्र राजकुमार निवासी थाना नवाबगंज, बहराइच के रूप में हुई।
आरोपित ने बताया कि इस देह व्यापार का संचालन मुख्य आरोपित राहुल यादव करता था। जो बाहर से युवतियों को बुलाकर ग्राहकों के हिसाब दो सौ से लेकर 2000 हजार रुपये तक वसूलता था। वह हर महीने 50 से 60 हजार रुपये देह व्यापार से कमाता था। होटल मालिक अनिल वर्मा के भी देह व्यापार में संलिप्तता की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हर्रैया प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह, उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल वरुण सिंह, सौरभ त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल वंदना यादव व अंशु मिश्रा शामिल रहीं।
