
बस्ती। जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-307-हर्रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर एवं 311-महादेवा (अ.जा.) के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान तिथियां निर्धारित है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता विशेष अभियान तिथि 23 नवम्बर शनिवार एवं 24 नवम्बर 2024 रविवार को अपने-अपने मतदेय स्थल पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करा सकते है।
उन्होने बताया कि उक्त तिथियों में बूथ लेबल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा जिन व्यक्तियों का नाम सम्मिलित नहीं है, वो आवेदन कर सकते है। जनसाधारण हेतु आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु क्यू आर कोड एवं वोटर पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ है। उन्होने यह भी बताया है कि दावे और आपत्ति दाखिल की जाने की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर है।
————