केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता माननीय उदय राज तिवारी द्वारा मंटू मेडिकल स्टोर सैरया में फीता काटकर किया गया शुभारंभ।


वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री उदय राज तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यापार दुकान तभी सफल होता है कि जब उसके प्रोपराइटर द्वारा समय से पहले तथा निर्धारित समय से एक घंटा के बाद अपना प्रतिष्ठान बंद करें। तभी उस व्यापारी का दुकान व व्यापार सफल हो सकता है, क्योंकि ग्राहक किसी का इंतजार नहीं करता। उसको अपने समय पर सामान उपलब्ध होना चाहिए। यह तभी संभव हो पता है कि जब दुकानदार समय से पहले अपने दुकान को खोल दे।

उक्त बातें नवीन मंडी गेट के सामने मंटू उर्फ़ विनय कुमार चौरसिया मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी उदय राज तिवारी ने कहा। साथ ही साथ उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनमानस को समय का महत्व तथा उसके बारे में अपने सुझाव दिए,
इस अवसर पर चौरसिया समाज के नेता बालेंद्र चौरसिया तथा चौरसिया समाज के वरिष्ठजन , साथ ही साथ अतरौरा निवासी एवं विद्युत विभाग में कार्यरत रहे पूर्व बड़े बाबू चौरसिया तथा उनके गांव के लोग उपस्थित रहे।
