
बस्ती। जिले के उपभोक्ताओं को आज शुक्रवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 33 केवी मालवीय रोड से जुड़ी 11 केवी रोता चौराहा फीडर की आपूर्ति सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। यह कार्य “रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS)” के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें एरियल बंच (AB) केबल को बदला जाएगा।
इस कार्य के चलते जिन क्षेत्रों की आपूर्ति प्रभावित रहेगी, उनमें रोता चौराहा (400 KVA), ब्लॉक रोड (250 KVA), कोल्ड स्टोरेज (400 KVA), मद्धेशिया आटा चक्की (400 KVA), न्यू कॉलोनी बैरिहवा (100 KVA) और फॉरेस्ट ऑफिस के पास का क्षेत्र (400 KVA) शामिल हैं।
विद्युत विभाग ने बताया है कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद नियमित आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे पानी और अन्य आवश्यक जरूरतों की व्यवस्था पूर्व में ही कर लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।