हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सालों ने मिलकर अपने जीजा पर हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का हाथ टूट गया तथा सिर में गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि हमलावरों ने जीजा के साथ मौजूद उसकी नाबालिग बेटी को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की।
मंडी से सामान खरीदते समय हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, समर खां पुत्र सुलेमान अली, निवासी मोहल्ला कोटरवान, ज्वालापुर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 16 जनवरी की शाम वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ घर का सामान खरीदने मंडी के कुआं क्षेत्र में गया था। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद गुलजार खां और फरमान, निवासी शाह गली मैदानियान, उससे मिल गए।
हथौड़े और लोहे की रॉड से हमला
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने समर खां और उसकी बेटी को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते गुलजार व फरमान ने हथौड़े तथा लोहे की रॉड से समर खां पर हमला कर दिया। जब उसकी बेटी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ित व उसकी बेटी को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
समर खां ने बताया कि हमले में उसका हाथ टूट गया है और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
