
कासगंज। जनपद के विकास खंड सिद्धपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवाल में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया द्वारा जल उपभोक्ता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण लक्ष्मी कांत जी एवं सीनियर परियोजना अधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा दिया गया।


इस दौरान खेतूपुरा रजवाहा, अजीत नगर माइनर, दहेली माइनर, लोगपुर माइनर, अयोध्या नगर माइनर, कमालपुर माइनर, बिरसिंहपुर माइनर, बल्हारपुर माइनर आदि समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि एक कुलाबे को 6 भागों में बाँटा जाता है, तथा 6 सदस्य मिलकर कुलाबे के अध्यक्ष का चयन करते हैं। सरकार की ओर से यह गाइडलाइन प्राप्त होती है कि कार्य वहीं कराया जाए, जहाँ समितियाँ गठित की गई हों
कुलाबे को तीन भागों – हेड, मिडिल और टेल में विभाजित किया जाता है। रजवाहे की वॉक थ्रू सर्वेक्षण हेतु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता साथ होंगे, अल्पिका की वॉक थ्रू सर्वे हेतु सहायक अभियंता तथा कुलाबा सर्वे के लिए जूनियर इंजीनियर साथ रहेंगे।
ये सभी समितियाँ रजवाहा और अल्पिका पर नहर अपराध को रोकने हेतु बनाई गई हैं। सबसे पहली इकाई के रूप में साधारण सभा की बैठक का आयोजन आवश्यक है, जिसे सभी समितियाँ मिलकर करें।
प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि सिंचाई हेतु हम जो जल गंगा नदी से लेते हैं, उसे वापसी में गंगा में ही छोड़ना चाहिए ताकि जल प्रवाह में कमी न आए, जल शुद्ध बना रहे और प्रदूषण से बचाया जा सके।कार्यक्रम में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की पूरी टीम उपस्थित रही।