
बस्ती। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन योग एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश चैप्टर) एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे योग पार्क अभियान के अंतर्गत योग साधकों को रोगानुसार योग और मर्मदाब चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।




फल उद्यान पार्क, बस्ती में आयोजित इस योग शिविर में विश्व संवाद परिषद (योग एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय महासचिव एवं आईवाईए पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह ने साधकों को अपने शरीर की बीमारियों की पहचान कर हथेलियों के मर्मदाब बिंदुओं द्वारा स्व-चिकित्सा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हथेलियों में शरीर के सभी अंगों से जुड़े मर्मबिंदु होते हैं, जिन पर दबाव देने से रोगों में लाभ होता है।
इससे पूर्व योगाचार्य गरुण ध्वज पाण्डेय और राम मोहन पाल द्वारा साधकों को सूक्ष्म व्यायाम और वृक्षासन, ताड़ासन, नौकासन, अर्द्धहलासन शवासन आदि का विधिवत अभ्यास कराते हुए इसके लाभ और सावधानियां बताई।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में पधारे डॉ डी के गुप्ता ने कहा कि योग हमें निरन्तर जीवनी शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता देता है। व्यायाम, आसन और प्राणायाम के सन्तुलन से हम बिना दवाओं के स्वस्थ रह सकते हैं।
पार्क में मुख्य रूप से पुनीत दत्त ओझा, सुनील सिंह ,विनोद कुमार मिश्रा, डॉ सच्चिदानंद शुक्ला, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, जितेन्द्र पांडेय,मंगेश राजभर ,प्रेम श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह भोलू, बलराम तिवारी, सोनू पांडे, के डी वर्मा ,परदेसी,आशीष श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव,एस बी सिंह,आर डी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।