बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और तकनीकी आधारित स्मार्ट पुलिसिंग को सशक्त करने के उद्देश्य से विकसित “यक्ष ऐप” (Yaksh App) के प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन बस्ती के सभागार में एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।





कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन ने की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री श्यामकान्त सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह ऐप्प उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, बीट पुलिसिंग को मजबूत करने एवं तकनीकी आधारित स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु विकसित एक अत्याधुनिक AI-आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा हाल ही में किया गया है। यक्ष ऐप के माध्यम से अपराधियों का थानावार डेटाबेस, फोटो, वॉयस सैंपल, गैंग लिंक एनालिसिस, मूवमेंट अलर्ट, AI-आधारित संदिग्ध पहचान, वॉयस सर्च एवं रियल-टाइम निगरानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे अपराध रोकथाम, जांच एवं त्वरित कार्रवाई में अभूतपूर्व सहायता मिल रही है।
मीटिंग एवं ट्रेनिंग सत्र में पुलिस अधीक्षक बस्ती ने यक्ष ऐप के विभिन्न फीचर्स की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके अनिवार्य एवं नियमित उपयोग के निर्देश दिए।
उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक बीट प्रभारी/कांस्टेबल अपने क्षेत्र के अपराधियों की फिजिकल वेरिफिकेशन एवं डेटा अपडेशन को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें। ऐप में रियल-टाइम डेटा एंट्री एवं अलर्ट सिस्टम का अधिकतम उपयोग कर अपराधियों पर सतत नजर रखी जाए। गैंग एनालिसिस, कलर कोडिंग एवं AI टूल्स का प्रभावी उपयोग कर अपराध की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाई जाए।
ट्रेनिंग के दौरान ऐप के व्यावहारिक उपयोग, डेटा एंट्री प्रक्रिया, अलर्ट मैनेजमेंट, रिपोर्ट जनरेशन एवं समस्या निवारण पर हैंड्स-ऑन सेशन आयोजित किए गए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित थाना प्रभारियों, बीट इंचार्जों एवं संबंधित कर्मचारियों को यक्ष ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया तथा संदेहों का निराकरण किया गया।
