
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) के लिए समुचित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की संभावित बड़ी संख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए और मार्ग में पड़ने वाले सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि परीक्षा दो दिनों में चार पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रदेश के 48 जनपदों में कुल 1479 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 25 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें से सबसे अधिक लखनऊ में 1 लाख 26 हजार 912 और गाजियाबाद में लगभग 1 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।एमडी परिवहन निगम ने कहा कि प्रदेश के सभी 48 जनपदों से अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे, इसलिए परिवहन की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय कर अभ्यर्थियों के लिए बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पूर्व से प्रस्थान कर सकते हैं, इसलिए सभी बस स्टेशनों पर पर्याप्त बसें उपलब्ध रहें।
श्री सरवर ने यह भी कहा कि संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर व्यवस्था की जानकारी साझा की जाए और अपेक्षित सहयोग लिया जाए। परिवहन निगम की हेल्पलाइन 18001802877 अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए दामिनी हेल्पलाइन नंबर 8114277777 भी फलैक्स पर अंकित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, बस स्टेशनों पर शौचालयों की स्वच्छता, प्रतीक्षा स्थान पर पंखों की कार्यप्रणाली और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।इस व्यवस्था के जरिए परिवहन विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि पीईटी-2025 में शामिल अभ्यर्थियों को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक आवागमन का अनुभव प्राप्त हो।