
लखनऊ। होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने लखनऊ परिक्षेत्र से 921 अतिरिक्त बसों के संचालन की घोषणा की है। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए 50 अतिरिक्त आरक्षित बसों को भी जरूरत के अनुसार चलाया जाएगा। खासतौर पर कौशांबी, आनंद विहार, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ के लिए विशेष बसें उपलब्ध रहेंगी।
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया है कि 08 मार्च से 18 मार्च तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाए, जिससे बसों का संचालन सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों की टिकटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे यात्रियों की संख्या और आय का सही रिकॉर्ड रखा जा सके। ड्राइवरों और कंडक्टरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित स्टॉपेज से ही यात्रियों को बस में बैठाएं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यात्रा की सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। समस्त यातायात निरीक्षक अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों व स्टेशन प्रभारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से 24 घंटे बसों के संचालन की निगरानी की जाएगी ताकि यात्री सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
लखनऊ परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। चारबाग, अवध, कैसरबाग, रायबरेली, हैदरगढ़, बाराबंकी, उपनगरीय और आलमबाग डिपो से अलग-अलग गंतव्यों के लिए बसें चलाई जाएंगी। इन बसों की सेवा विशेष रूप से गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज के लिए उपलब्ध होगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी यात्री को बस स्टॉप पर छोड़ा न जाए और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।