सर्दी–जुकाम, बुखार व खांसी के रोगियों की रही अधिक संख्या
बस्ती। सदर विकासखंड के चिलवनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएससी) पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें सर्दी–जुकाम, बुखार एवं खांसी से पीड़ित रोगियों की संख्या सर्वाधिक रही।
मेले के दौरान चिकित्सक डॉ. दिव्या भास्कर ने कुल 65 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया तथा निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं। चिकित्सक के अनुसार अधिकांश मरीज खांसी, सर्दी और बुखार से ग्रसित थे।
डॉ. दिव्या भास्कर ने मरीजों को बदलते मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बाहर का तला-भुना और फास्ट फूड खाने से बचें, घर का ताजा भोजन करें, ठंडा पानी न पिएं और गुनगुने पानी का सेवन करें, जिससे बीमारी से बचाव हो सके।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट अश्वनी मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे और मेले को सफल बनाने में सहयोग किया।
