बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता पेड़ वाले बाबा गौहर अली ने लोगों का स्वास्थ बचाने के लिये एक और पहल किया है। इन दिनों वे चाय की दूकानों पर जाकर चाय की दूकान करने वालों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे लोग प्लास्टिक चाय छननी का प्रयोग न करें। यह धीमा जहर है।
वे चाय की दूकान वालों को स्टील से बनी छननी उपलब्ध कराने के साथ यह भी बता रहे हैं कि कागज के कप में चाय न दे और मिट्टी के बट्टे का प्रयोग करें। लोगों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। अनेक चाय के दउकानदार उनकी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं।
चाय की दूकान वालों को स्टील से बनी छननी उपलब्ध कराने में मुख्य रूप से प्रभाकर सिंह, अरूण कुमार, जौहर, श्रीराम, सुनौव्वर आदि योगदान दे रहे हैं।
