
रिपोर्ट: सौरभ पाठक
इगलास (अलीगढ़): अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा इकाई इगलास एवं भारतीय किसान यूनियन इगलास के संयुक्त तत्वावधान में गोण्डा मार्ग स्थित श्री गोकुल चन्द्र कटारा के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा स्वर्गीय श्री देवीचरन पाठक (पूर्व प्रधानाचार्य) की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती भानूप्रभा तथा हास्य कलाकार स्वर्गीय श्री प्रेमशंकर शर्मा के आकस्मिक निधन पर आयोजित की गई।
सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकसंतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।
सभा की अध्यक्षता डॉ. नरपति देव भारद्वाज ने की, जबकि संचालन श्री गोकुल चन्द्र कटारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मीनारायण कौशिक, सौरभ पाठक, हरिओम शरण गौड़, चौ. हरपाल सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन), नरेन्द्र सिंह, सत्यवीर सिंह, अमित कटारा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभा के बाद सभी सदस्यों ने लक्ष्मीनगर स्थित स्वर्गीय श्रीमती भानूप्रभा के आवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना प्रदान की।