
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुए सैनिकों और निर्दोष नागरिकों की स्मृति में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार देर शाम नेहरू चौक पर कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा और दीप जलाकर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकियों पर साहसिक कार्रवाई कर उनका संहार किया, जो गर्व का विषय है। ऐसे वीर सैनिकों को मैं शत-शत नमन करता हूँ।” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन कर हमारे सैनिकों और नागरिकों को शहीद किया गया, जो निंदनीय है।
उन्होंने यह भी कहा कि “यदि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के हस्तक्षेप में भारत ने सीजफायर का निर्णय न लिया होता, तो आज पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट चुका होता। हमें अपनी सेना की बहादुरी और शौर्य पर गर्व है।”
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुनील कुमार पांडेय, शांति देवी, अरुण पांडेय, रामाश्रय यादव, अजय सिंह, राजीव गोंड, रमेश चौधरी, दयाशंकर चौधरी, सुग्रीव पासवान, जमुना प्रसाद, संजय, नमन सिंह चौरसिया, चुन्नू बाबा, गुड्डू उपाध्याय, गोलू यादव, रवि शर्मा, घनश्याम मिश्रा, अभिषेक, मदन दास, जमशेद अख्तर, जमाल अहमद, मोइन अंसारी, मो. नजीर, रियाज प्रधान, रामभरोसे चाचा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भावनात्मक गरिमा और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत माहौल ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया।