
बस्ती। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महसो चौराहे से राजा मैदान, पूरब टोला, होते हुए महसो चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाला गया यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना और लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना था। तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति के नारे लगाए और गगनभेदी जयघोष
किया। मार्ग में जगह जगह लोगों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। माहौल देशभक्ति और उत्साह से सराबोर रहा।
समाजसेवी व भावी प्रधान प्रत्याशी अर्जुन कनौजिया ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की आन-बान और शान है सभी से अपील की कि वे राष्ट्रध्वज का सम्मान करें और समाज में एकता व भाईचारे का संदेश फैलाएं।
इस मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, जगदंबा प्रसाद शुक्ला, दिवाकर सोनी, अखिलेश शुक्ला, जिला पंचायत द्वितीय भावी प्रत्याशी उमेश यादव मिथुन, चतुर्भुजी पांडे , राजन कनौजिया, विकास गौड़, गोपाल जी गौड़ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।