
👉 सभी अधिकारी/कर्मचारी व सम्मानित नागरिकगण ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त 2025 तक अपने-अपने कार्यालयों/घरों पर तिरंगा झण्डा फहराये और दूसरों को भी करें प्रेरित-डीएम
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास भवन से मौलाना आजाद इंटर कॉलेज तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने अपने हाथ में भारतीय तिरंगा फहराते हुए विकास भवन से मौलाना आजाद इंटर कॉलेज तक तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया।
तिरंगा यात्रा आयोजन के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तीसरे चरण दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक सभी सम्मानित जनपदवासी अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर पूरे सम्मान एवं आदर भाव के साथ भारतीय तिरंगा झंडा फहराएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार “आजादी का अमृत महोत्सव” के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक सम्बन्ध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना के विकास के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों, क्रान्तिकारियों एंव शहीदों को याद करना तथा श्रद्धासुमन अर्पित करना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगे के साथ सेल्फी, प्रभात फेरी, तिरंगा रैलियों, तिरंगा प्रदर्शनियों और अन्य जमीनी स्तर की जन-भागीदारी जैसी गतिविधियों के साथ दिनांक 15 अगस्त 2025 स्वतन्त्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ पूरे जनपद में भव्य रूप से मनाया जाएगा।
तिरंगा यात्रा में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद अजय सिंह, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रवीण शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।