– क्षेत्र में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम।
बस्ती। गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर थाना क्षेत्र के सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थाओं में उत्साह के साथ तिरंगा फहराया गया और विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।


नगर के शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के ध्वंसावशेष किला स्थित समारक स्थल पर एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष व शहीद स्मारक समिति के संयोजक कामेश्वर नाथ ओझा ने शिवम त्रिपुरारी उपाध्याय और वन अधिकारियों के साथ माल्यार्पण किया। यहां पौध-रोपण भी किया गया।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने झंडा फहराया। नगर थाना परिसर में एसएचओ भानु प्रताप सिंह ने ध्वजोत्तोलन किया। इस मौके पर उपेंद्र शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जहां डॉ. आशुतोष चंद, डीके मिश्रा, राम रोहित, योग प्रशिक्षक श्वेता श्रीवास्तव, उमेश व आशीष समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
शांती मेमोरियल हॉस्पिटल नगर बाजार में संस्थापक डॉ. राकेश कुमार यादव की मौजूदगी में एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ मंत्री व वरिष्ठ समाजसेवी विंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव ने झंडा फहराया। इस मौके पर धर्मेंद्र पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, वीके पांडेय व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया।
चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज नगर बाजार में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके यादव ने तिरंगा लहराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीमा गौड़, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
भगवती प्रसाद शंकर देवी इंटर कॉलेज में प्रबंधक राम जी कसौधन ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सूरज कसौधन ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। अंबिका राम देवी डिग्री कॉलेज रमना तौफीर हर्रैया में डॉयरेक्टर रितिका अंतर्वेदी ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया। जहां संस्थापक अभिषेक अंतरवेदी समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
