जौनपुर। एक ओर लोग अपने परिजनों की पुण्यतिथि पर दिखावे और आडंबर के साथ ब्रह्म भोज जैसे आयोजन कर समाज में प्रदर्शन करते हैं, वहीं दूसरी ओर कायस्थ समाज के संरक्षक एवं विद्युत विभाग में कार्यरत रहे रमेश चंद्र श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके बडे पुत्र धीरज श्रीवास्तव सरकारी कॉन्ट्रैक्टर ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
पुण्यतिथि पर नगर के सुक्खीपुर स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को विधिवत भोजन कराया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ स्वयं भोजन परोसकर सेवा भाव का परिचय दिया। वृद्धजनों ने भोजन उपरांत उन्हें आशीर्वाद देते हुए इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की।
वृद्धा आश्रम के संचालक रवि कुमार ने बताया कि धीरज श्रीवास्तव एवं नीरज श्रीवास्तव द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि पर वृद्धजनों को संपूर्ण आहार युक्त भोजन कराया गया, जो अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य है।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने भविष्य में भी वृद्धा आश्रम को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्धा आश्रम के लिए जो भी आवश्यक सहायता संभव होगी, वह भविष्य में भी करते रहेंगे तथा समय-समय पर यहां निवास कर रहे वृद्धजनों की सेवा करते रहेंगे।
निशा श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, जया श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, तेजस्वी श्रीवास्तव, वान्या श्रीवास्तव, अविरल श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव सहित मित्रों एवं शुभचिंतकों में मनीष श्रीवास्तव, पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पत्रकार सुप्रतिक गुप्ता, संजीव केसरवानी, गौरव श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, बेचू, अनिल श्रीवास्तव, बबलू सिपाह, अमित कुमार श्रीवास्तव बिहारी लाल यादव राजेश गोपालन आदि उपस्थित रहे।
