
के के मिश्रा संवाददाता।
कबीर नगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दर विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग अंतर्गत दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता श्री लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक कन्या इंटर कॉलेज झुड़िया साथा में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार चतुर्वेदी द्वारा फिता काटकर किया गया और कार्यक्रम का आयोजन मुकेश गुप्ता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।




कार्यक्रम में बालक और बालिका के सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रथम दिवस एथलेटिक्स में दौड़ ऊंची कूद गोला फेंक आदि विधाओं का आयोजन किया गया। गोला फेक में सब जूनियर वर्ग में ऐश्वर्या जूनियर वर्ग में ज्योतिका वही बालकों में सीनियर वर्ग में सुगंध ने बाजी मारी। 100 मी० दौड़ में जूनियर वर्ग में मोहम्मद साकिब और सीनियर वर्ग में शैलेश ने बाजी मारी।