लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट के उत्तरी जोन में मडियांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने ई-रिक्शा में सफर करने वाले राहगीरों के कीमती सामान चोरी कर जीविकोपार्जन करने वाले गिरोह की दो महिला सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार महिलाओं के कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चाँदी के आभूषण और नकदी बरामद हुई, जबकि कई मुकदमों का खुलासा भी हो गया।
घटना 28 नवंबर की है, जब मडियांव पुलिस टीम भिठौली चौराहे पर रूटीन चेकिंग के दौरान मौजूद थी। इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो संदिग्ध महिलाएं सीतापुर रोड पर कोयला ढाल के पास खड़ी हैं और राहगीरों का सामान चोरी करने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को पकड़ लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रजनी (निवासी पलवल, हरियाणा) और रामबती (निवासी धौलपुर, राजस्थान) बताया। दोनों महिलाओं द्वारा ई-रिक्शा में सवार राहगीरों के कीमती जेवरात और नकदी चोरी करने का अपराध स्वीकार किया गया। बरामदगी में पीली धातु की अंगूठियाँ, झुमके, कुंडल, बिंदे, सफेद धातु की पायल-बिछिया के साथ 670 रुपये नकद शामिल हैं।
थाना मडियांव में इनके खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे मु0अ0सं0 697/2025, 680/2025 और 665/2025 धारा 303(2) बीएनएस से जुड़े हैं। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। दोनों महिलाओं को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया और सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया। अन्य जनपदों से इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, कांस्टेबल रवीश कुमार, कांस्टेबल मंजीत कुमार, महिला कांस्टेबल दिव्या शुक्ला और महिला कांस्टेबल सुषमा शामिल रहीं।
