
लालगंज(बस्ती)। जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसीपार के घोलवा घाट पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कुआनो नदी में स्नान करने गए चार किशोरों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो किशोर किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए।

घटना में मृत किशोरों की पहचान महसो निवासी प्रिंस (14 वर्ष) और वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी अमित कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के घर महसो आए हुए थे। इनके साथ विपिन (16 वर्ष) और सर्वेश (13 वर्ष) भी स्नान के लिए गए थे, जो किसी तरह खुद को बचाकर बाहर आ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय, चौकी इंचार्ज अनस अख्तर, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह, सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी और बाद में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव नदी से निकाले गए। शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने स्थानीय गोताखोरों के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं यह यह हादसा एक बार फिर यह सोचने को मजबूर करता है कि मानसून में नदी या तालाब में नहाने की लापरवाही कितनी जानलेवा हो सकती है।