
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना अलीगंज क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आशु राजपूत (21 वर्ष) और सुमित उर्फ सत्या (24 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों मोहनलालगंज के सिसेन्डी गांव के निवासी हैं और आइसक्रीम ठेले का कार्य करते हैं।
थाना अलीगंज में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 6 जुलाई को कमल कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल गल्लामंडी क्षेत्र से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जो 8 जुलाई को संदिग्ध वाहन चेकिंग में बंधा रोड मोड़ के पास तैनात थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर आ रहे हैं।सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। उनके पास से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP32GX07903) मौके पर ही बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से दो अन्य बाइकें भी चुराई हैं, जिन्हें अलीगंज क्षेत्र में छिपा रखा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और मोटरसाइकिलें—UP32MA1882 (थाना मड़ियांव से चोरी) और UP41AM0397 (थाना नाका हिन्डोला से चोरी)—भी बरामद कर लीं। अभियुक्तों पर अलीगंज, मड़ियांव और नाका हिन्डोला थानों में वाहन चोरी के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है और अन्य संलिप्त अपराधों की जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक अनामिका सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मोहन सिंह तथा कांस्टेबल विनोद कुमार सरोज, सुशील कुमार, सक्षम सोनकर और अमन कुमार शुक्ला शामिल रहे। लखनऊ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य चोरी की घटनाओं की कड़ियों को भी जोड़ा जा रहा है।