बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तकियवा गांव के पास एक टेंपो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार रामनगर निवासी दिलशाद (20) पुत्र अकतर अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल साहिल (16) पुत्र सलाम मोहम्मद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ गया।
जानकारी के अनुसार, असनहरा से सब्जी लादकर भानपुर की ओर जा रहा टेंपो तकियवा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। साहिल को गंभीर हालत में एंबुलेंस से सीएचसी भानपुर भेजा गया और वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही सोनहा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल टेंपो और बाइक को भी थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि मृतक दिलशाद तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, जबकि साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है।
