
•उदया इंटरनेशनल स्कूल में कल से शुरू होंगी कक्षाएं
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर: उदया इंटरनेशनल स्कूल, संत कबीर नगर में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2025–26 हेतु करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के प्रति सही मार्गदर्शन प्रदान करना था।




कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध करियर सलाहकार साक्षी फोगाट रहीं। उन्होंने छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक धाराओं एवं उनसे जुड़े संभावित करियर विकल्पों की जानकारी दी। साथ ही, आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य निर्धारित करने और उस दिशा में लगातार प्रयासरत रहने की प्रेरणा भी दी।
विद्यालय के प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन ही विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी के कुशल दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि यह करियर काउंसलिंग सत्र छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुरूप विषयों के चयन में सहायक सिद्ध होगा।
करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में उदया इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता और उत्सुकता विशेष रूप से देखने लायक रही।
श्रीमती अनीथा तिवारी द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पांजलि सिंह (समन्वयक, उदया परिवार), विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
उदया इंटरनेशनल स्कूल के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने विभिन्न विषयों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्रों ने अपनी रुचि एवं स्वधर्म के अनुसार विषयों का चयन किया।
कार्यक्रम में छात्रों के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक और सफल रहा।
रिपोर्ट: के. के. मिश्रा, पत्रकार