बस्ती। जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन ऑल आउट” के तहत दुबौलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष दुबौलिया सुनील कुमार गौड़ के नेतृत्व में गठित चेकिंग टीम ने मंगलवार को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 20 जनवरी 2026 को सरैया अतिबल मोड़, थाना क्षेत्र दुबौलिया में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार सियाराम यादव पुत्र रामतीर्थ, निवासी रानीपुर लाद, थाना दुबौलिया को रोका गया।
तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। इसके साथ ही उसकी होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल (UP 51 AE 1638) तथा जामा तलाशी से 370 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना दुबौलिया पर मु.अ.सं. 16/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
