
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया है कि सचिवालय मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन गोमती नगर द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 का संचालन 01 जुलाई 2025 से प्रारम्भ किया जाने हेतु निर्देश दिये गए है।
उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म स्वीकार करने हेतु दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 07 मई 2025 तक, प्रवेश परीक्षा की तिथि माह जून के प्रथम सप्ताह (सम्भावित), प्रवेश परीक्षा परिणाम, काउसिंलिंग तथा मेरिट के आधार पर छात्रों के रजिस्टेªशन पूर्ण करने की तिथि 07 जून 2025 से 20 जून 2025 तक तथा 01 जुलाई 2025 से कोचिंग का संचालन कर दिया जायेगा।
छात्रों के आवेदन केन्द्रों यथा जे०ई०ई० एवं नीट हेतु डी०ए०बी० इण्टर कालेज मेहदावल एवं सिविल सेवा, नीट, जे०ई०ई०, एन०डी०ए०, सी०डी०एस०, एस०एस०सी० एवं अन्य हेतु एच०आर०पी०जी० कालेज खलीलाबाद से आफलाइन तथा अभ्युदय पोर्टल (Abhyuday.one) के माध्यम से प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु योजनान्तर्गत एच०आर०पी०जी० कालेज खलीलाबाद हेतु कोर्स-को ऑर्डिनेटर कमलेश सिंह से मोबाइल नम्बर 9590953600 तथा डी०ए०बी० इण्टर कालेज मेंहदावल हेतु प्रमोद कुमार भारती से मोबाइल नम्बर-9792871813 पर सम्पर्क कर सकते है।
*के के मिश्रा जर्नलिस्ट