पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में एक मजदूर ने पहले अपने तीन महीने के मासूम बेटे को खाई में फेंककर मार डाला और फिर खुद भी उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली।
यह खौफनाक घटना मंगलवार को लैंसडाउन क्षेत्र के डबोली गांव में घटी। अधिकारियों के अनुसार, 30 वर्षीय मृतक ललित शराब का आदी था। मंगलवार की शाम को उसका अपनी पत्नी कमला से किसी बात पर तीखा झगड़ा हो गया था।
पुलिस के मुताबिक, बहस के बाद पत्नी कमला यह कहकर घर से निकल गई कि वह अपने तीन महीने के बच्चे के साथ अपने गांव (मायके) वापस जा रही है। यह सुनकर ललित गुस्से से आगबबूला हो गया। आरोप है कि उसने पत्नी की गोद से बच्चे को छीन लिया और उसे सड़क के किनारे एक गहरी खाई में फेंक दिया।
घटना के बाद, दंपति ने अपने बच्चे को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे के न मिलने पर हताश होकर ललित ने भी उसी खाई में छलांग लगा दी।
ग्रामीणों ने किसी तरह ललित को खाई से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक की पत्नी कमला के भाई प्रकाश ने एक एजेंसी को बताया कि ललित और कमला ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन ललित कथित तौर पर शराब के नशे में अक्सर कमला के साथ मारपीट करता था।
