
Oplus_131072
बस्ती। जिले के महिला थाना बस्ती द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन साथ-साथ” अभियान के अंतर्गत बुधवार को पति-पत्नी के तीन जोड़ों के बीच चल रहे पारिवारिक मनमुटाव को दूर कर आपसी सुलह कराई गई। थाना प्रभारी डा. शालिनी सिंह की पहल और प्रयासों से तीनों जोड़े आपसी मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहने को तैयार हुए, जिन्हें महिला थाने से राजी-खुशी विदा किया गया।


इन जोड़ों में शामिल हैं: सोनम पत्नी जयप्रकाश, निवासी दक्षिण दरवाजा रोड, नूर हॉस्पिटल के सामने, थाना पुरानी बस्ती; विजयलक्ष्मी पत्नी शिवप्रसाद, निवासी मिश्रौलिया बानडीह, थाना कोतवाली तथा प्रियंका पत्नी परमात्मा, निवासी भरतपुर, थाना पुरानी बस्ती।
इन सभी दंपतियों के बीच विभिन्न पारिवारिक कारणों से काफी समय से आपसी रिश्तों में तनाव बना हुआ था और वे एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार नहीं थे। प्रभारी निरीक्षक डॉ. शालिनी सिंह ने दोनों पक्षों से शांतिपूर्वक संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और उन्हें आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए प्रेरित किया।
कई दौर की बातचीत और समझाइश के बाद सभी तीनों जोड़ों ने पुनः साथ रहने का निर्णय लिया। महिला थाने में आपसी सुलह-समझौते की प्रक्रिया पूरी कर, उन्हें खुशी-खुशी विदा किया गया।
बता दें कि महिला थाना की यह पहल सामाजिक समरसता और परिवारिक एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। स्थानीय जनमानस ने इस मानवीय प्रयास की सराहना की और महिला थाना की भूमिका को सराहनीय बताया।