लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को गन्ना संस्थान स्थित सभागार में ‘यूपी एक्साइज सिटिजेन ऐप’ का औपचारिक शुभारंभ किया। विभाग द्वारा तैयार किया गया यह ऐप मदिरा और बीयर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को पारदर्शी और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग देशी शराब, कम्पोजिट दुकानों, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल वेन्ड्स और बार अनुज्ञापनों से मानक मदिरा एवं बीयर की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं के प्रति पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘यूपी एक्साइज सिटिजेन ऐप’ विकसित किया गया है, जिसे कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता किसी भी शराब की बोतल, टेट्रा पैक या कैन पर लगे एक्साइज एडहेसिव लेबल के क्यूआर कोड को ऐप से स्कैन कर संबंधित उत्पाद से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल स्क्रीन पर ब्रांड का नाम, मदिरा की तीव्रता, पैकिंग का प्रकार (ग्लास, पेट, टेट्रा पैक, कैन), एमआरपी, आपूर्ति का प्रकार, संबंधित फुटकर दुकान का नाम और शॉप आईडी सहित अन्य विवरण प्रदर्शित हो जाएंगे। साथ ही यह जानकारी भी उपलब्ध होगी कि उस बोतल को किस थोक अनुज्ञापन से कब स्टॉक-इन किया गया था।
मंत्री ने कहा कि ऐप के माध्यम से बीयर, वाइन, एलएबी, व्हिस्की, वोडका, रम, जिन, देशी शराब और यूपीएमएल जैसे सभी वर्गों की मदिरा से संबंधित जानकारी उपभोक्ता सरलता से सत्यापित कर सकेंगे। इससे नकली, अवैध या ओवररेट मदिरा की बिक्री पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि शराब खरीदते समय अवश्य ही क्यूआर कोड स्कैन कर उत्पाद की सत्यता की जांच करें। यदि किसी भी प्रकार की विसंगति मिलती है, तो इसकी शिकायत तत्काल संबंधित जिला आबकारी अधिकारी या विभाग की टोलफ्री हेल्पलाइन 14405 पर दर्ज कराएं। इसके अतिरिक्त ऐप में उपलब्ध शिकायत मेनू का उपयोग कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
यूपी एक्साइज सिटिजेन ऐप’ के लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने उपभोक्ताओं को सुरक्षित, पारदर्शी और जवाबदेह सेवा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
