सुल्तानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार से तीन साइबर ठग गिरफ्तार।
सुल्तानपुर। साधारण किराएदार बनकर घर में घुसते थे, भरोसा जीतते थे और फिर करोड़ों की ठगी कर रफूचक्कर हो जाते थे। साइबर अपराध की ऐसी ही सनसनीखेज वारदात का खुलासा सुल्तानपुर पुलिस ने किया है। पयागीपुर निवासी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर एक माह पूर्व दर्ज मुकदमे में पुलिस ने बिहार से तीन आरोपियों को दबोचा है।
ये ठग ओलेक्स पर ऐसे मकानों की तलाश करते थे जो किराये पर उपलब्ध हों। किराएदार बनकर पहले मकान लेते, फिर मासिक 7 हजार रुपये नियमित देकर मालिक का विश्वास जीतते। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाकर बातचीत में शेयर मार्केट का लालच देते और मालिक के फोन से ही निवेश करने का ड्रामा रचते। पीड़ित शैलेन्द्र सिंह भेटुआ ब्लॉक में सरकारी शिक्षक हैं। उनका पयागीपुर स्थित मकान लेने के बाद ठगों ने दावा किया कि वे शेयर बाजार में विशेष रणनीति से तेजी से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। विश्वास की आड़ में उन्होंने शिक्षक का मोबाइल अपने कब्जे में लिया और इसी दौरान 7 लाख रुपये का लोन निकलवाकर पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर गायब हो गए।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई पहली घटना नहीं थी। गैंग अब तक कई लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुका है। इनमें से एक अभियुक्त ठगे गए पैसों को अपनी महिला मित्र पर जमकर उड़ाता था।
एएसपी अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक साइबर थाना पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, नकदी, कई सिम कार्ड और जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों का अपराध का पुराना रिकॉर्ड भी सामने आया है।
एएसपी ने लोगों को चेताते हुए कहा कि किराएदारों की पूरी जांच पड़ताल करें, फोन और बैंक विवरण किसी को न दें। साइबर ठग नई-नई तरकीबों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भरोसा करने से पहले सावधानी बरतें। चूक की एक क्लिक जिंदगीभर की कमाई ले सकती है।
