लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक, जनपद हरदोई वाया फर्रूखाबाद में प्रस्तावित प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के वृहद निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार स्वीकृत धनराशि को तात्कालिक आवश्यकताओं के अनुसार आहरित किया जाएगा और इसका उपयोग केवल उसी प्रयोजन के लिए किया जाएगा, जिसके लिए इसे स्वीकृत किया गया है।
इस परियोजना के माध्यम से प्रदेश में सड़क परिवहन नेटवर्क को और सुदृढ़ करने, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने और यातायात सुगमता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
