
•कहा- 02 मई को नजीबाबाद बाजार बंद रखें
नजीबाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नजीबाबाद के पदाधिकारीयों में जबरदस्त आक्रोश है। संगठन के पदाधिकारीयों ने आतंकी घटना के विरोध में कल शुक्रवार को बाजार बंद करने का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने शुक्रवार, 2 मई को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद का ऐलान किया। संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि कल नगर के सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखकर बाजार बंद में अपना सहयोग दें।
संगठन के पदाधिकारीयों ने बताया ने बताया कि यह बाजार बंद, राष्ट्र के प्रति एकजुटता का प्रतीक होगा। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित यह आतंकवाद विश्व की मानवता के लिए खतरा है। राष्ट्र एवं समाज हित में इस आतंकवाद का पुरजोर विरोध हर व्यापारी के साथ, आम नागरिक भी जरूर करे।
नगर अध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी की अध्यक्षता एवं युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल के संचालन में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष नजर खां, सुधीर, रुचिर अग्रवाल, अनिल कुमार, देवेंद्र, शहजाद, रजत, विशाल, ऋषभ, अंकित आदि रहे।