
नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में एक प्रभावशाली रोड शो का आयोजन कर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 की तैयारियों की झलक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत की। इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास को मूर्त रूप दिया।
इस अवसर पर राज्य के विविध उद्योगों, निर्यात क्षेत्रों और स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, व्यापार प्रतिनिधियों और दूतावास अधिकारियों के समक्ष आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपीआईटीएस 2025 केवल एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के हर जिले की शक्ति, परंपरा और नवाचार का वैश्विक प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन राज्य के निर्यात विजन को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।
प्रमुख सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग आलोक कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस स्थानीय व्यवसायों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने का एक सशक्त मंच बन चुका है। हर संस्करण के साथ यह शो न सिर्फ ब्रांड यूपी को सशक्त बना रहा है, बल्कि निर्यात क्षमता को भी नई दिशा दे रहा है।
एफआईईओ के महानिदेशक और सीईओ डॉ. अजय सहाय ने उत्तर प्रदेश को एक उभरते हुए भरोसेमंद सोर्सिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दी। वहीं इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने इसे उत्तर प्रदेश के हर कोने के उत्पादों की साझा वैश्विक झलक बताया।
कार्यक्रम में ऑस्ट्रिया, कनाडा, वियतनाम, सिंगापुर, नॉर्वे समेत कई देशों के राजनयिक प्रतिनिधियों, निर्यातक संगठनों, उद्योग विशेषज्ञों और व्यापारिक सलाहकारों ने भाग लिया। रोड शो के दौरान बी2बी बैठकों, ओडीओपी प्रदर्शनी, निर्यात संवर्धन क्षेत्र और आगामी ट्रेड शो की थीम “अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हेयर” को भी विस्तार से प्रस्तुत किया गया।
गौरतलब है कि यूपीआईटीएस 2025 का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को और अधिक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए अन्य राज्यों में भी रोड शो की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसके तहत 11 जुलाई को हैदराबाद, 18 जुलाई को बेंगलुरु, 25 जुलाई को मुंबई और 30 जुलाई को अहमदाबाद में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
यह मेगा ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की कारोबारी, सांस्कृतिक और नवाचारी शक्ति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा और निवेश, निर्यात व उद्यमशीलता के नए अवसरों के द्वार खोलेगा।