बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट प्राचार्य और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ल के संरक्षण में मंगलवार को दीपावली पंच पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ गोविंद प्रसाद और वर्षा पटेल ने प्रशिक्षुओं को कई ग्रुपों में बांटकर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति एंड ग्रुप को प्रथम तथा अवंतिका एंड ग्रुप को द्वितीय स्थान मिला।
कार्ड प्रतियोगिता में शिवम पटेल प्रथम, रूबी विश्वकर्मा द्वितीय तथा दिव्या को तृतीय स्थान मिला। क्राफ्ट में सूची प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा अनुराधा को तृतीय स्थान मिला। थाली सजाओ प्रतियोगिता में अवंतिका प्रथम तथा खुशबू द्वितीय स्थान पर रहीं।
डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से प्रशिक्षुओं को अपनी कलात्मक क्षमताओं और रचनात्मकता को दिखाने का मौका मिलता है। कहा कि समूह में काम करने वालों को टीमवर्क, सहयोग और प्रभावी संचार का महत्व समझने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर उन्होंने बस्ती मंडल के बेसिक शिक्षा परिवार के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अध्ययनरत बच्चों और उनके अभिभावकों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दिया।
इस अवसर पर अलीउद्दीन खान, इमरान, डॉ रविनाथ, वर्षा पटेल, अमन सेन, सरिता चौधरी, शशि दर्शन त्रिपाठी, वंदना चौधरी, कुलदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।