
– सरकार जो सुविधाएं दे रही है उसका उपयोग व्यक्तित्व के विकास में करें।
– आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की सुविधाओं,टीबी और कैंसर से बचाव पर बोलीं राज्यपाल।
बस्ती। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गरीब बच्चों के लिए लगातार सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। अब तक प्रदेश के 38 हजार केंद्रों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। कहा कि चहारदीवारी बनवा कर अंदर बच्चों को बैठा देने से ही वह आगे नहीं बढेंगे, उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी। जहां असुविधा है, वहां हमे सुविधा देनी होगी।
वह मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के बाद बस्ती शहर में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहीं थी। कार्यक्रम मेंं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रभावित राज्यपाल ने अपना संबोधन ही ऐसे बच्चों से किया।कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरीबों के बच्चे पढते हैं। उनके बैठने के लिए चेयर, टेबल,खेल सामग्री सहित अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। अब सुविधाएं मिल रही हैं, इनमें अनेक संस्थाओं का सहयोग भी मिल रहा है।
टीबी रोग की चर्चा करते हुए कहा कि हमे टीबी मुक्त भारत बनाना है। इस अभियान से सभी को जुड़ना होगा। कुछ संस्थाएं भी इस अभियान में सहयोग कर रहीं हैं। टीबी रोगी को समय से दवा मिले। उन्हें भी समय समय पर पोषण पोटली दी जाए, जिसमें मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू आदि हो। जनसहयोग से चल रहे टीबी मुक्त अभियान के दौरान प्रदेश के चार लाख टीबी रोगियों को स्वस्थ किया जा चुका है।
मंच पर एक छात्रा को टैबलेट मिलने का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इससे हम क्या सीखेंगे, कैसी रील बनाएंगे, कैसा पाठ पढ़ेंगे, इसका कैसा उपयोग करेंगे यह बहुत महत्वपूर्ण है। कहा कि आज मोबाइल का उपयोग किस तरह से हो रहा है किसी से नहीं है। सरकार जो साधन व सुविधाएं उपलब्ध करा रही है उसका उपयोग अपने व्यक्तित्व के विकास में करें।
कार्यक्रम में शामिल लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनमें एक ऐसा मिलेगा जो स्वामी विवेकानंद, अब्दुल कलाम व भगत सिंह बनेगा, सभी नहीं। कैसे हम सब आगे बढें,देश को आगे बढाएं इस पर चिंतन व मनन करने की जररूत है। महिलाओं में कैंसर की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी बेटिया नौ से 14 वर्ष की उम्र में कैंसर का शिकार हो रही हैं। उन्हें वैक्सीन की जरूरत है।
कहा कि हर घर में कैंसर हैं,प्रदेश में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज हैं। कहा कि बेटियों से प्यार करते हैं तो उन्हें कैंसर से बचाने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। बताया कि जनसहयोग से प्रदेश में एक लाख बेटियों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे नौ से 14 वर्ष की बेटियों का लिस्ट तैयार करें, उन्हें वैक्सीन लगवाई जाएगी।
इसके पूर्व एमएलसी सुभाष यदुवंश, विधायक अजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। डीएम रवीश गुप्ता ने स्वागत व सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मानवी सिंह ने किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में प्री स्कूल किट,पोषण किट, पोषण पोटली, आवास योजना के स्वीकृत पत्र आदि वितरित किए गए। इस मौके पर गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।