जौनपुर। सुल्तानपुर राजमार्ग पर रविवार की रात दो बजे उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब ब्लॉक बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार के निकट हाईवे पास अचानक नीलगाय के आने से पिकअप बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर थी हादसे के बाद तेज आवाज हुई और लोग वहां पहुंच गये।
बताया जा रहा है कि ट्रक और पिकअप दोनों एक ही तरफ से आ रहे थे अचानक नीलगाय के आने से दोनों गाड़ियों के चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठे और आपस में टकरा गये। दुर्घटना में ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हेडलाइट शीशा दब गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सडक किनारे हटवा कर यातायात सुचारु कराया हादसे के कारण कुछ समय तक राजमार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। घायल चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
