देहरादून। कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गई बुलेट मोटरसाइकिल के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर जब्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने नशे की लत के चलते चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही कोतवाली डालनवाला पुलिस ने टीम गठित कर सक्रियता से जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है तथा मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
देहरादून पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आम जनता ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
