लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट के उत्तरी जोन के अंतर्गत मड़ियांव थाना क्षेत्र में महिला से कान की बाली छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को क्राइम ब्रांच और थाना मड़ियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से पीली धातु का बाला भी बरामद कर लिया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।
घटना 29 नवंबर 2025 की है, जब लगभग 40 वर्षीय महिला ने थाना मड़ियांव में तहरीर देकर बताया था कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर उनके कान का बाला छीन लिया। इस पर थाना स्थानीय में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद से पुलिस स्नैचर की तलाश में थी।
5 दिसंबर को थाना मड़ियांव पुलिस क्षेत्र में देखभाल, रोकथाम जुर्म व संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी, तभी यादव चौराहा पर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि स्नैचिंग की घटना में शामिल एक आरोपी दुबग्गा की ओर कैरियर तिराहे के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी की और मौके से संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम वीरेंद्र, पुत्र श्यामू लाल, निवासी ग्राम मऊरामगढ़ा, थाना मलिहाबाद, लखनऊ (उम्र 24 वर्ष) बताया। तलाशी में उसके पास से महिला का छीना गया पीली धातु का बाला बरामद हुआ।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बाला छीनकर बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने की फिराक में था। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है। संयुक्त कार्रवाई में क्राइम ब्रांच और थाना मड़ियांव की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
