जयसिंहपुर / सुल्तानपुर। जयसिंहपुर के सरोजपुरम राघवपुर स्थित अनारकली युग निर्माण इंटरमीडिएट कॉलेज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को सामाजिक व शैक्षिक महत्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान “विद्यारंभ संस्कार” के अंतर्गत 51 नन्हे बच्चों को शिक्षा और संस्कारों की औपचारिक शुरुआत कराई गई।
कार्यक्रम में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए विशेष रूप से विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में हवन-पूजन के साथ सरस्वती वंदना की गई। प्रबंधक, प्रधानाचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने सामूहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की। इस अवसर पर बच्चों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और शिक्षा के प्रारंभिक संस्कारों से परिचित कराया गया।
संस्थान प्रबंधन का कहना रहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शुरू से ही संस्कार, अनुशासन और शिक्षा के प्रति रुचि विकसित करना है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में प्रबंधक राममूर्ति मिश्र, प्रधानाचार्या रेखा मिश्र, शिक्षक संतोष मिश्र के साथ शिक्षिकाएं सीमा साहू, रंजना पाण्डेय, शोभनाथ सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की भी सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने कालेज के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। अंत में अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के सफल जीवन की कामना की।
