
बस्ती। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बस्ती सदर की कक्षा 07 की छात्रा विजय लक्ष्मी को एक दिन के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती बनाया। कार्यालय के कर्मियों का परिचय तथा मुख्य राजस्व अधिकारी के पदीय दायित्वों तथा जिम्मेदारी की जानकारी छात्रा को दी गयी। छात्रा को कार्यालय के प्रत्येक पटल का भ्रमण कराकर उनके द्वारा व्यवहरित किये जा रहे कार्याें के बारे में बताया गया।
मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा छात्रा से उसके परिवार तथा पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली गयी, जिसमें छात्रा द्वारा बताया गया कि वह बड़ी होकर आई0ए0एस0 बनना चाहती हैं। वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उसका पढ़ने में मन लगता था इसलिये उसके पिता जी ने उसका दाखिला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में करा दिया हैं, जहां उसे रहने-खाने की व्यवस्था के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलती हैं। उन्होने छात्रा को कठिन परिश्रम तथा लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी गयी।
इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बस्ती सदर से रंजना सिंह, सोगरा बेगम, प्रज्ञा गुप्ता आदि उपस्थित रहें।