
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला पूर्ति कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत चगेरा मंगेरा के प्रधान शेषनाथ यादव ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रधान का आरोप है कि पूर्ति कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी मोहम्मद आज़म द्वारा राशन कार्ड में नाम दर्ज करने या परिवार के मुखिया के साथ सदस्यों के नाम जोड़े जाने के एवज में प्रति व्यक्ति चार से पाँच हजार रुपये तक की रिश्वत मांगी जाती है। उनका कहना है कि जब तक पैसा नहीं दिया जाता, तब तक पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में नहीं जोड़े जाते।
प्रधान ने अपने प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त संविदा कर्मी के खिलाफ जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर उसे तत्काल पद से हटाते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।