
– के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बघौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदीडीहा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन के उपरांत सोमवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीआरपी अर्चना मिश्रा ने की।
सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और उपलब्ध अभिलेखों के साथ ग्राम विकास अधिकारी व तकनीकी सहायक की उपस्थिति में सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। टीम ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों को संतोषजनक पाया और अपनी संतुष्टि व्यक्त की।
खुली बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों ने भी ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना की और कहा कि प्रधान विकास कार्यों को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं तथा ग्राम पंचायत के हित में लगातार संघर्ष करते हैं। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ग्राम प्रधान को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की।।
इस दौरान कुछ मनरेगा श्रमिकों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। उन्होंने कहा कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है तथा समय से भुगतान नहीं हो पाता। उन्होंने सोशल ऑडिट टीम से निवेदन किया कि उनकी शिकायत शासन तक पहुंचाई जाए और मजदूरी समय से मिले, साथ ही दर में वृद्धि भी की जाए।
खुली बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यगण, चांदीडीहा के ग्रामीण, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।