
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटिया में सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन के उपरांत एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
खुली बैठक का संचालन बीआरपी अब्दुल्लाह ने किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन परियोजनाओं पर कच्चा कार्य कराया गया है, जिसकी जांच की गई है। इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए समस्त कार्यों के अभिलेख मौके पर पूर्ण एवं सुव्यवस्थित पाए गए, जिससे टीम ने संतोष व्यक्त किया।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी पुनीता विश्वकर्मा तथा तकनीकी सहायक अब्दुल मन्नान भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए ताली बजाकर स्वागत किया और टीम के प्रति आभार जताया।
बैठक के दौरान मनरेगा योजना से जुड़े मजदूरों ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी जीवन यापन करने हेतु कम है और समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सोशल ऑडिट टीम से आग्रह किया कि यह शिकायत शासन तक पहुँचाई जाए और मजदूरी में बढ़ोतरी व समय से भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत बनकटिया के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे और बैठक में सामूहिक सहमति और सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।