
•अधिकारी लगा रहे जल जीवन मिशन का पलीता।
अफजलगढ (बिजनौर)। ग्राम पंचायत इस्लामनगर के अन्तर्गत भिक्कावाला के ग्रामीण काफी लम्बे समय से पेयजल को तरस रहे हैं। 80-85 वर्ष की बुजुर्ग महिलाएं नहाने, और पीने के लिए काफी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को अपने सिर पर घडा एवं डिब्बों में पानी ढोते देखा जा रहा है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि इस्लामनगर ग्राम पंचायत में अनेक ऐसे आवास भी हैं जिनका निर्माण हुए 15-20 वर्ष हो चुके हैं किन्तु जल निगम द्वारा अभी तक उनका सर्वेक्षण कर जल उपभोक्ता के रूप में सम्मिलित नहीं किया गया है।
ग्रामीण अजय नेगी, विपिन नेगी, रवि भूषण, मंदीप रौतेला, गिरीश बुडाकोटी, राकेश काला, सकेन्द्र बिष्ट, अजय बिष्ट, बाॅर्बी, दीपा गौड, तारा जुयल ,विनोद नेगी आदि ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु शिवसेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा को अवगत कराया। चौ.संजय राणा ने स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुना।
बताया गया कि जल निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों से अनेक बार शिकायत की किन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। शिवसेना जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों को तत्काल समस्या समाधान हेतु सचेत करते हुए कहा कि यथाशीघ्र पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। अन्यथा समस्या का समाधान न होने पर प्रभावित ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन करना बाध्यता होगी। जिसके लिए जल निगम के अधिकारी उत्तरदायी होंगे।