
अतरौलिया (आजमगढ़)। विकासखंड अतरौलिया की ग्राम सभा भदेवा मझौली के अंतर्गत भगवानपुर गांव स्थित लोक आस्था के केंद्र अररिया बाबा स्थल पर मंगलवार को श्रद्धा एवं भक्ति से ओतप्रोत सुंदरकांड पाठ तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत सुबह सुंदरकांड पाठ से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से प्रभु श्रीराम के पावन चरित्र का गुणगान किया। पाठ के पश्चात शाम में भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर वर्तमान बीडीसी सदस्य रविकांत मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र राजभर, भोजपुरी गायक हरीश प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता सागर रस्तोगी, सिंटू लाल श्रीवास्तव, अशोक प्रजापति, पिंटू राजभर, रतन राजभर और अंजोर राजभर सहित पूरा ग्राम सभा परिवार बड़ी आस्था और सेवा भाव से मौजूद रहा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अररिया बाबा स्थान पर इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होते रहते हैं, जो आपसी एकता, सामाजिक समरसता और आस्था को मजबूत करने का कार्य करते हैं। ग्रामवासियों ने सामूहिक सहभागिता से आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हुए अररिया बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।